फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एजूकेशनल मूवमेन्ट सोसाइटी द्वारा आयोजित सर सैय्यद अहमद स्कॉलरशिप परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। स्कॉलरशिप वितरण 3 नवम्बर रविवार को रहमानी गल्र्स इण्टर कॉलेज में होगा। भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सर सैय्यद अहमद स्कॉलरशिप परीक्षा के प्रभारी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष समीउल्लाह सिद्दीकी ने बताया कि जनपद के 05 केन्द्रों पर 22 सितम्बर को आयोजित की गयी थी, जिसमें लगभग 500 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। यह परीक्षा दो वर्गों में आयोजित की गयी थी। स्कॉलरशिप परीक्षा के घोषित परिणामों में सीनियर वर्ग छात्रों में मो0 अफ्फान, जीशान अहमद, मो0 सैफ, स्वालेहा, मो0 जैद खांन, मो0 अनस, साहिल, मो0 तय्यब, मो0 अर्श, मो0 यासिर, मो0 फैजान खांन, शारिफ हुसैन खांन, सीनियर वर्ग की छात्राओं में मरियम फिरदौस, आलिया इलयास इदरीसी, उम्मे कुलसुम, बेबी समरा, इलमा बानो, अर्जी, आमना खांन, इकरा, उमरा रईस, समरा, मंतशा, सदफ, नायमा नदीम, फरजीना, अनमता खानम, जैनब खांन, रूबीनाज, जूनियर वर्ग के छात्रों में यूसुफ अब्दुल्लाह, इब्राहीम अब्दुल्लाह, अब्दुल रहमान, मो0 अफनान, अल्तमश, नावेद खांन, आरिज अली, नबील अंसारी, मो0 तय्यब, अब्दुल समद बेग, मो0 हस्सान, उमर, जूनियर वर्ग की छात्राओं में फैजीना खांन, सब्हाना खानम, समरा नाज, साफिया मिर्जा, जोया खांन, शिफा खांन, जबरिया सिद्दीकी, जोया खांन, शिकरा, निदा अंसारी, वरीशा सिद्दीकी, हुदा, अलफिया, नाजिया, तैयबा, उमम अंसारी, उमैमा फातिमा ने सफलता हासिल की। संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष सैय्यद रिजवान अली ने बताया कि 3 नवम्बर को रहमानी गल्र्स इण्टर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सभी सफल होने वाले बच्चों को 1200 स्कॉलरशिप के रूप में दिए जाएंगे।