कपड़े फैलाते समय लोहे के तार से उतरा करंट, सिपाही की मौत

आरक्षी की करंट लगने से मृत्यु की घटना के संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ द्वारा दी गई बाइटउन्नाव , समृद्धि न्यूज। जनपद के औरास थाने में तैनात सिपाही की तार पर कपड़ा फैलाते समय करंट लगने से मौत हो गई। थानाध्यक्ष अश्वनी मिश्रा ने बताया कि करंट की चपेट में आने से सिपाही की मौत हो गई। जांच की जा रही है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है उन्नाव जिले के औरास थाने में तैनात सिपाही सरकारी कमरे पर लगे लोहे के तार में आ रहे करंट की चपेट में आ गया। जिसे साथी सिपाही स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। औरास थाने पर तैनात सिपाही हरेंद्र सिंह सरकारी कमरे रहते थे। बुधवार सुबह 10 बजे स्नान करने के बाद कपड़े बाहर लगे लोहे की तार में फैलाने गए थे। तार में करंट आने से वह उसी की चपेट में आ गए और मौत हो गई। घटना की सूचना पर सीओ अरविंद चौरसिया, एसओ अश्वनी मिश्रा मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। मृतक हरेंद्र सिंह मूलरूप से आगरा जिले के थाना खंदौली के गांव मलूपुर का रहने वाले थे । हरेंद्र ने फौज से सेवानिवृत होने के बाद साल 2019 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। करीब नौ महीने पहले उनका स्थानांतरण बीघापुर कोतवाली से औरास थाना हुआ था। पत्नी मोनिका के साथ बेटा और बेटी है।

आरक्षी की करंट लगने से मृत्यु की घटना के संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ द्वारा दी गई बाइट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *