दो मंत्रियों व डीएम का आदेश बेअसर, अभी तक नहीं हटा अतिक्रमण

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भाजपा नेता ने पैमाइश के बाद भी रास्ते से अवैध कब्जा न हटाने के संबंध में कैबिनेट मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह को ज्ञापन दिया। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। कैबिनेट मंत्री को दिये गये ज्ञापन में भाजपा नेता शैलेंद्र राजपूत कहा है कि ग्राम आलूपुर में स्थित आबादी के निकट गाटा संख्या-⢁Øæ-214 सरकारी नाली 212 बंजर अभिलेखों में अंकित है। जो गाटा संख्या-⢁Øæ-214 में संलिप्त है। जिसमें उप जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 21.09.2024 को संयुक्त रुप से टीम गठित की गयी। जिसमें हर्षित सिंह नायब तहसीलदार सदर भोजपुर टीम प्रभारी द्वारा नक्शे के आधार पर पैमाइश करायी गयी। जिसमें गाटा संख्या-214 में 211 व 212 संलिप्त पाये गये। मौके पर गाटा संख्या-214के काश्तकार द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा नक्शा दुरुस्ती का वाद जिलाधिकारी फर्रुखाबाद के यहां विचाराधीन है। जबकि उपरोक्त काश्तकार अहिवरन सिंह का नक्शा दुरुस्ती का वाद 104/26 गाटा संख्या-214 दिनांकित 02.03.2023 में वाद 104/26 निरस्त किया गया। गाटा संख्या-211 व 212 की भूमि सरकारी नाली व बंजर उपभोक्ता गाटा संख्या-214 में समाहित है, क्योंकि 209, 210 गाटा संख्या आबादी में है। जिसमें पचास साल पुराने मकान स्थित हैं और गाटा संख्य-211 व 212 सरकारी है। जबकि नायब तहसीलदार हर्षित सिंह के द्वारा दिनांक 11.10.2024  की पैमाइश कर 211  व 212 का सीमांकन किया गया और ग्राम प्रधान के सुपुर्द किया गया है। जिसमें काश्तकार अहिवरन सिंह को तीन दिन में अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था, लेकिन अब तक अहिवरन सिंह द्वारा गाटा संख्या-211 व 212 से कोई भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जो सरकारी नंबर है। प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने जिलाधिकारी को कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए आदेशित किया है। बताते चलें कि पीडि़त इससे पहले मंत्री धर्मपाल सिंह को भी ज्ञापन दे चुका है, लेकिन अभी तक समस्या का निस्तारण नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *