बीडीओ ने चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्यायें

सचिवों को जीरो पॉवर्टी के तहत कार्य का सत्यापन करने के दिये निर्देश
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकासखंड अधिकारी ने ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं। इसके बाद विकास खंड कार्यालय पर सचिवों की बैठक लेकर जीरो पॉवर्टी के तहत कार्य का सत्यापन करने के निर्देश दिये।
नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोकापुर में विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने उच्च अधिकारियों के आदेश के क्रम में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्यायें सुनीं। जिसमें ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह यादव तथा ग्राम सचिव अनुपम बाजपेई के विकास कार्यों का निरीक्षण किया और निरीक्षण के बाद ग्राम पंचायत के लोगों की जन समस्याओं को सुना। जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी अनुपम बाजपेई के द्वारा किए गए कार्यों को विकास खंड अधिकारी ने सराहा। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी धरातल पर कार्य करता है जनता उसी की सराहना करती है। इसके बाद विकासखंड अधिकारी ने विकास खंड कार्यालय पर आकर ग्राम सचिवों के साथ तथा तकनीकी सहायकों के साथ बैठक की। जिसमें प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा समूह की महिलाएं, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक तथा ग्राम सचिवों के द्वारा जीरो पॉवर्टी पर सत्यापन करने तथा ग्राम पंचायत में आरआरसी सेंटर तथा प्रधानमंत्री आवासों की समीक्षा की। अधिकतर ध्यान पॉवर्टी पर केन्द्रित रहा। जिसमें सभी विभागों के द्वारा सत्यापन करने के बाद उसकी अंतिम रिपोर्ट ग्राम पंचायत सचिवों के द्वारा दी जायेगी। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडीओ आईएसबी सुखदेव सिंह, सचिन अनुपम बाजपेई, प्रमोद शुक्ला, बृजेश कुमार, अरविंद कुमार, जगवीर सिंह यादव, मोतीलाल यादव, कुलदीप कुमार, सुनील कुमार तथा तकनीकी सहायक सुशील कौशल, मनोज कुमार, राघवेंद्र सिंह, विनय सिंह सहित कनिष्ठ सहायक राज भारती, एपीओ मनरेगा गौरव दिवाकर, मनरेगा सहायक राहुल चंदेल, आलोक पाठक सहित सभी कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *