पाकिस्तानी दुल्हन और भारतीय दूल्हा, ऑनलाइन हुआ निकाह

भारत-पाकिस्तान मुल्कों के बीच भले ही सरहद की लकीरें और दीवारें बन गई हो लेकिन दोनों मुल्कों के लोगों के दिलों में रिश्ते लगातार मजबूत होते जा रहे हैं. ऐसा ही मामला जौनपुर शहर में देखने को मिला जहां बीजेपी नेता के बेटे की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर मे तय हुई थी लेकिन वीजा न मिलने से आखिरकार शुक्रवार की रात ऑनलाइन निकाह दोनों मुल्कों के मौलाना ने कराया. बारात में सैकड़ों लोग बाराती बन कर पहुंचे थे. वहीं पाकिस्तान के लाहौर शहर में भी दुल्हन के यहां लोग शादी में इकठ्ठा हुए थे. दोनों के निकाह होने के बाद अब दुल्हन की पाकिस्तान से वीजा मिलने के बाद विदाई का दूल्हे राजा को इंतजार है.

वीजा जारी नहीं होने पर किया ऑनलाइन निकाह                

शहर के मखदूमशाह अढहन निवासी व भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने एक वर्ष पूर्व अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी अपने एक रिश्तेदार जो पाकिस्तान के लाहौर शहर के रहने वाले थे अंदलीप जहरा से तय कर दी थी.  शादी करने के लिए उच्चायुक्त में वीजा अप्लाई कर दिया था. जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आती गई उनकी बेचैनी बढ़ती गई क्योंकि वीजा नहीं जारी हुआ. इस दौरान पाकिस्तान में लड़की की माँ राना यास्मीन जैदी की तबीयत खराब हो गई. वह अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थीं, ऐसी हालत में भाजपा नेता तहसीन शाहिद ने लाहौर फोन से बातचीत कर ऑनलाइन शादी कराने  का फैसला लिया और आखिरकार शुक्रवार की रात इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में तहसीन शाहिद अपने साथ सैकड़ो बारातियों को लेकर पहुंचे और स्क्रीन पर सभी के सामने ऑनलाइन निकाह करवा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *