शनिवार को 30 फ्लाइट्स को मिली बम की सूचना

शनिवार का दिन लोगों के लिए परेशानियों से भरा रहा. 30 से ज्‍यादा फ्लाइट्स में बम होने की धमकी से अफरतफरी का माहौल रहा. बॉम्‍ब थ्रेट के चलते विमानों को खाली करवाकर उसकी जांच की गई, ताकि किसी भी तरह की अप्र‍िय घटना न हो सके. इसका खामियाजा आम यात्रियों को भुगतना पड़ा. दर्जनों फ्लाइट्स मे बम होने की धमकी के चलते पटना से बेंगलुरु और श्रीलंका की राजधानी कोलंबो तक यात्री परेशान रहे. एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर विमान को आइसोलेट किया गया और उसके बाद उसकी सुरक्षा जांच की गई. इन सब गतिविधियों के बीच यात्रियों को विमान को खाली भी करवाया गया. सैकड़ों की तादाद में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. आकासा एयर से लेकर इंडिगो, एयर इंडिया, विस्‍तारा जैसी एयरलाइन कंपनी के विमानों को बम की धमकी मिली थी.

देश भर की तमाम एयरलाइन कंपनियों के विमानों में बम की धमकी मिलने का सिलसिला कई दिनों से जारी है। लेकिन इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी शनिवार के दिन देखी गई है, जानकारी के मुताबिक सिर्फ शनिवार को 30 से ज्यादा विमानों में बम की धमकी मिली है।शनिवार को विस्तारा, एयर इंडिया और इंडिगो समेत कई भारतीय एयरलाइनों की 30 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एयर के विमानों को धमकियां मिली हैं। वहीं इस हफ्ते अब तक भारतीय एयरलाइनों की कम से कम 70 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है और उनमें से अधिकांश फर्जी साबित हुईं।सूत्रों ने बताया कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों समेत घरेलू एयरलाइनों की तरफ से संचालित 30 से अधिक उड़ानों को शनिवार सुबह से सोशल मीडिया के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें से कम से कम एक विमान के शौचालय में एक नोट मिला जिसमें लिखा था कि इस विमान में बम है। शनिवार को विस्तारा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उसकी पांच विमानों को सोशल मीडिया के माध्यम से सुरक्षा संबंधी धमकियां मिलीं, जबकि इंडिगो ने कहा कि उसकी कम से कम चार उड़ानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिले हैं। बता दें कि विस्तारा की पांच विमानें यूके106 (सिंगापुर से मुंबई), यूके027 (मुंबई से फ्रैंकफर्ट), यूके107 (मुंबई से सिंगापुर), यूके121 (दिल्ली से बैंकॉक) और यूके131 (मुंबई से कोलंबो) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *