*सीओ व फोरेंसिंक टीम ने पहुंचकर की जांच, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर महमूद निवासी 45 वर्षीय रवीश कुमार राजपूत पुत्र रामभरोसे का शव रोटावेटर में फंसा मिला। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर सीओ व फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर महमूद निवासी सलीम ने मोहल्ले के चांद का खेत बटाई पर लिया है। खेत की जुताई तथा मड़ाई के लिए टैक्टर चालक रवीश से कहा था। रात्रि के दौरान चालक रोटावेटर लेकर खेत पर चला गया। वापस घर न लौटने पर परिजनों ने फोन किया, लेकिन फोन न उठने पर चिंता हुई। जिस पर पुत्र ने खेत पर जाकर देखा तो उसके पिता रोटावेटर में फंसे थे। इसकी सूचना तुरन्त परिजनों को दी। जानकारी होने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। शुक्रवार सुबह थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये और जांच पड़ताल की घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना के बाद क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम व फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। मृतक के परिजनों ने रवीश की हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के 2 पुत्र विकास व आर्यन तथा तीन पुत्रियां ममता, मंजू, पूनम है जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस का कहना है मौत कैसे हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा। तहरीर नहीं दी गई मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।