नगर पंचायत अध्यक्ष के पास पहुंचा मामला, उनके सामने दोबारा हुई मारपीट
सफाई कर्मचारी ने सिर में ईंट मारने का सभासद पर लगाया आरोप
दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध थाना पुलिस को दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सफाई व्यवस्था को लेकर हुई कहासुनी के मामले में सभासद व सफाई कर्मचारी के बीच हुई मारपीट का मामला नगर पंचायत अध्यक्ष के पास पहुंचा। वहां दोबारा मारपीट हुई। मारपीट में सफाई कर्मचारी का सिर फूट गया। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड-२ द्रौपदी नगर में ज्ञानबाबू पुत्र सज्जन लाल निवासी ग्राम सलेमपुर दूंदेमई सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है। सफाई कर्मचारी के मुताबिक शनिवार को वह नेहरू शाह स्कूल के पास सफाई कर रहा था, तभी वहां के सभासद पवन कुमार सूर्यवंशी तथा उनके भाई पंकज कुमार आकर गाली-गलौज करने लगे। जिस पर दोनों पक्षों में सफाई व्यवस्था को लेकर बात नहीं बनी और मारपीट होने लगी। जिसकी शिकायत सफाई कर्मचारियों ने तथा सभासद ने नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत से की। नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत ने दोनों पक्षों को अपने आवास पर बुलाया और मामला सुलझाने की बात कही, लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत अपने घर के अंदर थे और तभी दोनों पक्ष फिर आमने-सामने हो गए और दोबारा मारपीट होने लगी। मारपीट में सफाई कर्मचारी ओमजीत पुत्र मि_ू लाल निवासी रोशनाबाद के सर में चोट लगी और उसका सर फट गया। सफाई कर्मचारियों ने साथी के साथ थाने जाकर तहरीर दिलवायी। जिसमें कहा गया कि सभासद ने उसके सिर में ईंट मारी है। जिससे उसका सर फट गया, लेकिन वहीं सभासद का कहना है की मारपीट हुई है। वह हाथ में कड़ा पहने हुए थे जो उनके लग गया। सभासद पवन सूर्यवंशी ने बताया की सफाई कर्मचारी अपनी पूरी टीम बनाकर वहां मौजूद थे और जैसे ही वह नगर पंचायत अध्यक्ष के पास पहुंचे वैसे ही सफाई कर्मचारी उनके साथ मारपीट करने लगे। मामले की दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने सफाई कर्मचारी ज्ञानबाबू तथा ओमजीत की तहरीर पर मेडिकल परीक्षण कराया। थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी तथा कोई भी बाबू कोई भी बात बताने को तैयार नहीं थे।