विरोध करने पर अवैध शस्त्रों से धमकाते हैं
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दबंग युवकों से परेशान पीडि़त ग्रामीण ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार पीडि़त अजयवीर पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम बिचपुरिया (कड़क्का) थाना राजेपुर का निवासी है। पीडि़त की २३ विस्वा जमीन दबंग युवकों के घर के पास है। जिस पर दबंग आये दिन कोई न कोई निर्माण करने का प्रयास करते हैं और अपने जानवरों को बांधते हैं। जब पीडि़त मना करता है, तो दबंग प्रमोद उर्फ मंतोष पुत्र हंसराम व दिनेश उर्फ गणेश पुत्र स्व0 राजवीर निवासी ग्राम बिचपुरिया (कड़क्का) थाना राजेपुर के रहने वाले हैं, पीडि़त को नाजायज शस्त्रों से धमकाते हैं। जबकि दबंगों के पास शस्त्र लाइसेंस नहीं हैं और न ही उनके परिवार में किसी सदस्य के ही हैं। दबंग पीडि़त को कभी भी जान से मार सकते हैं। उपरोक्त मामले की जांच कराकर दबंगों के अवैध शस्त्र जब्त किये जायें और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये।