अमिताभ।
समृद्धि न्यूज़ सिद्धार्थनगर। सोमवार को “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर अपने कर्तव्यपालन में संवेदनशीलता, समर्पण और बलिदान का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत कर कर्तव्य की बेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद पुलिसकर्मियों की याद हेतु पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर में स्मृति परेड का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के संदेश से सभी पुलिसकर्मियों को अवगत कराते हुए विगत एक वर्ष में कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को याद करते हुए उनकी शौर्य गाथा सभी को बताई गई ।तदोपरांत पुलिस अधीक्षक सुश्री सिंह के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज,प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक एवं सभी शाखा प्रभारियों सहित पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन्स में नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।