तीन दिवसीय गणित नवाचारी प्रशिक्षण का हुआ समापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रजलामई में 3 दिवसीय गणित की नवाचारी शिक्षण विधियों एवं गणित किट के प्रयोग आधारित प्राथमिक विद्यालयों में गणित विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों के प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हुआ। जनपद के सभी विकास खण्डों के शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ डायट प्राचार्य अनुपम अवस्थी तथा प्रशिक्षण प्रभारी प्रवक्ता डायट प्रभा द्वारा किया गया। प्रशिक्षण मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन तथा सामूहिक प्रार्थना के साथ शुभारम्भ हुआ। डायट प्राचार्य अनुपम अवस्थी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में गणित के बदलते स्वरूप में नवाचार की प्रासंगिकताए आवश्यकता एवं उपयोगिता के दृष्टिगत सभी शिक्षकों को इसकी जानकारी हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को विद्यालय व बच्चों के स्तर तक पहुंचाने पर विशेष बल दिया और गणित को सरल तरीके से और रुचि वर्धक रूप से पढ़ाने पर जोर दिया।