महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर की पूजा अर्चना
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सुहागिनों ने अखण्ड सौभाग्य के साथ करवाचौथ पर व्रत रखकर पूजा अर्चना की। सुहागिनों ने सुबह से ही निर्जला व्रत रखकर देर शाम सजधज कर मां गौरी व चंद्रमा का पूजन किया। चांद का दीदार करने के लिए शाम होते ही सुहागिन औरते छत पर पहुंच गयी और चलनी में चांद को निहार कर पूजन किया और सुहागिनों के पतियों ने व्रत खुलवाकर पत्नियों को सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद दिया। शहर में विभिन्न घरों में इस पर्व को लेकर सुबह से ही तैयारियां की गई। घरों के अलावा ब्यूटी पार्लरों में महिलाओं का सजने संवरने का दौर चलता रहा। नई साड़ी, लहंगे आदि पहनकर सुहागिनों ने पूजन करने के साथ व्रत को खोला और करवे में रखा हुआ प्रसाद को अपने पति के हाथों से चाख कर व्रत खोला। साथ ही भगवान शिव एवं माता पार्वती को साक्षी मानकर कथा सुनी। बुजुर्ग महिलाओं ने कथा सुनाकर अपनी बहुओं को आशीर्वाद दिया। विधि विधान एवं रीति रिवाज से त्योहार मनाया गया। करवाचौथ पूजन के साथ-साथ फोटोग्राफी एवं सेल्फीविद का सिलसिला चलता रहा। साथ ही बच्चों ने परिवार के साथ आतिशबाजी छुड़ाई और पकवान खाकर करवाचौथ त्योहार को मनाया। वाणी विनायक संस्था के प्रमुख राजगौरव पाण्डेय ने अपनी पत्नी संध्या पाण्डेय एवं उनके भाई व उनकी पत्नी के साथ करवाचौथ का त्योहार मनाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने छतों पर पहुंचकर पूजन किया। वहीं शमशाबाद में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृ शक्ति जिला सह संयोजिका कांति देवी राजपूत ने भी करवाचौथ पर निर्जला व्रत रख पति, परिवार व अखण्ड भारत हो, सनातन धर्म की रक्षा की कामना को करते हुए चंद्र दर्शन कर पूजन अर्चन आरती बंधन कर व्रत खोला।