जनपद में स्थायी पटाखों की दुकानों के लिए 23 स्थान चिन्हित

 नियमों का पालन न करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दीपावली पर पटाखों की बिक्री के लिए २३ स्थान जिलाधिकारी ने २३ स्थानों को निर्धारित किया है। दीपावली के त्योहार को देखते हुए जनपद में पटाखा बिक्री पर सतर्कता बरतने हेतु २३ स्थानों का चयन किया गया है। २३ सुरक्षित स्थानों पर पटाखों की फुटकर दुकानें लगेगी। जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह ने स्पष्ट रुप से निर्देशित किया है कि सुरक्षा के नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। फुटकर दुकान रखने वाले दुकानदारों की निगरानी की जायेगी। पानी का ड्रम, बालू व मिट्टी की बोरियां एवं अग्निशमन यंत्र का होना बहुत जरुरी है। साथ ही अग्निशमन विभाग को अलर्ट किया गया है कि वह आपात स्थिति से निपटने के लिए दमकल गाड़ी तैयार रखे। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कार्यवाही की जायेगी। मानकों की अनेखी करने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही की जायेगी। सुरक्षा के नियमों का पालन सभी दुकानदारों को करना होगा। अग्निशमन के अलावा नगर मजिस्टे्रट आदि अधिकारी दुकान स्थल का निरीक्षण करेगें। २३ सुरक्षित स्थानों को चिन्हित किया गया है जिसमें थाना कादरीगेट के क्रिश्चियन इंटर कालेज मैदान ए और बी भाग, कादरीगेट क्षेत्र के ओपीलॉन स्थल, थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गुरुगांव देवी मंदिर के पीछे व बीबीगंज चौकी रोड के सामने बाग में दुकानें लगेगी। वहीं फतेहगढ़ में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के अंदर बेवर रोड पर, बरगदिया घाट मंदिर के सामने मैदान में व कृष्णा वाटिका सिविल लाइन नवदिया व अस्थायी दुकानें लगायी जायेगी। शहर के अलावा मोहम्मदाबाद क्षेत्र में दो जगह, रामलीला मैदान व नीमकरोरी में तलाब के पास एवं रठौरा बाजार के बाहर खाली पड़े खेत में दुकाने लगेगी।इ कमालगंज में रामलीला मैदान स्थल पर दुकाने लगेेगी। जहानगंज में मीना बाजार ग्राउंड पर दुकानें लगेगी। राजेपुर में ग्राम सलेमपुर में मैदान में व राजेपुर के राठौरी ग्राम हमीरपुर सोमवंशी में एवं राजेपुर के ग्राम गांधी में खेत में दुकानें लगेगी। कायमगंज के एमएसएन इंटर कालेज के मैदान में दुकाने लगेगी। कम्पिल में केएसआर इंटर कालेज के मैदान में गैपिंग के साथ दुकानें लगायी जायेगी। शमशाबाद क्षेत्र के रामलीला मैदान में खुले में दुकाने लगेगी। नवाबगंज में रामलीला मैदान व मंझना नवाबगंज रोड पर एवं मेरापुर में अचरा खलवारा रोड पर पटाखों की दुकानें लगेगी। नगर क्षेत्र में सिटी मजिस्टे्रट व्यवस्था देखेगें व अन्य थाना क्षेत्रों में संबंधित उपजिलाधिकारी को व्यवस्था देखने के निर्देश दिये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *