वाहन चलाते समय फोन पर बात करने वालों पर होगी कार्यवाही
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दीपावली त्योहार को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों के साथ व्यापारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। नगर में आवागमन की व्यवस्था सुचारु रुप से चलाने हेतु लोगों को जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वाहन चालक सावधानी बरते। सडक़ों पर दुर्घटनायें मोबाइल से बात करने के दौरान हो रही है। ऐसे में आवश्यक नियमों का पालन करें। लापरवाही न बरते, यातायात के नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाये, हेलमेट पहने, फोन पर बिल्कुल बात न करें। साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाके में टै्रफिक पुलिस बड़े वाहनों को जाने से रोके। भाजपा के चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक मुकेश गुप्ता ने जाम संबंधित समस्यायें उठायी। बैठक में सीओ सिटी, शहर कोतवाल व थानाध्यक्ष एवं व्यापारी नेता मौजूद रहे।