बैठक के बाद समस्याओं को लेकर छह सूत्रीय सौंपा गया ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान की अध्यक्षता में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बैठक सम्पन्न हुई, साथ ही समस्याओं का निराकरण को लेकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को ६ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया है। मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शिक्षक भवन बीएसए कार्यालय के पास सम्पन्न हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान ने की। संचालन जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ला ने किया। बैठक में दीपावली से पूर्व वेतन व बोनस दिलाये जाने की मांग की गई। वर्तमान सत्र में एफएलएन भत्ता जो प्रशिक्षणार्थी की धनराशि अवशेष रह गयी है और विगत सत्र का एफएलएन परीक्षण भत्ता का भुगतान तत्काल दिया जाये। रसोइयों का मानदेय, जुलाई अगस्त का एक हजार रुपये की दर से भुगतान है। जिसका अवशेष मानदेय, सितम्बर, अक्टूबर का मानदेय का भुगतान किया जाये। कम्पोजिट ग्रांट में प्राप्त धनराशि से कार्य कराने हेतु सूची पूर्व में ही प्राप्त करा दी जाती है। जिसके अनुसार विद्यालय के कार्य सम्पादित हो जाते है। बाद में अन्य कार्यों की धनराशि प्राप्त नहीं करायी जाती है। अनेकों कार्य कराने के आदेश किये जाते है। कार्यों हेतु धनराशि भी उपलब्ध करायी जाये। बिना नोटिस दिये किसी भी शिक्षक पर कार्यवाही न की जाये। विद्यालय प्रांगण में शौचालय गंदे पाये जायें तो संबंधित सफाई कर्मी पर कार्यवाही की जाये आदि समस्याओं का बीएसए को ज्ञापन सौंपा गया। बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।