फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह ने ग्राम पंचायत गुतासी विकास खंड बढ़पुर में ग्राम पंचायत कार्यालय, आंगनबाडी केंद्र व आरोग्य केंद्र का निरीक्षण किया। डीएम ने ग्राम पंचायत कार्यालय द्वारा ग्रामीणों को दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की व मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के सभी पंचायत सहायको का प्रशिक्षण कराया जाये। ऑगनबाडी केंद्र का निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देशित किया कि ऑगनवाडी केंद्र में लर्निंग लैब विकसित की जाये। ऑगनवाडी केंद्र में 52 बच्चे पंजीकृत पाये गये। डीएम ने ऑगनबाड़ी किट उपलब्ध कराने के लिये निर्देश दिये। डीएम ने गुतासी आरोग्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि मरीजों को दी जा रही दवाओं के एक्सपायर होने में 02 से 03 शेष है। डीएम ने निर्देशित किया कि मरीजों को ऐसी दवाएं उपलब्ध कराई जाये जिनकी एक्सपाइरी में कम से कम 06 माह शेष हो। केंद्र पर तैनात एएनएम ट्रेनिंग में बरौन गये थे। केंद्र पर कुल 13 मरीज देखे गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एडीओ0 पंचायत व संबंधित उपस्थित रहे।