केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री बोले जल्द शुरु कराया जायेगा काम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिले में जाम की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए विधानसभा समिति के सभापति सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने केंद्रीय सडक़ परिवहन राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी को जनपद में सुधार हेतु बाईपास बनवाने के लिए प्रस्ताव पत्र सौंपा। इटावा-बरेली राज मार्ग 730 एसएच पर एक बाईपास सडक़ बनवाने का प्रस्ताव केंद्रीय परिवहन मंत्री को सौंपा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस राज मार्ग पर यातायात की समस्या को दूर करने के लिए कार्य करायेंगे। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने फोन पर संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि लम्बे समय से बाईपास निर्माण को लेकर आवश्यकता थी। जिसके चलते शहर की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए और आसपास क्षेत्र का विकास करते हुए टै्रफिक नियमों व यातायात की सुरक्षा को देखते हुए शहरवासियों को बाईपास के लिए प्रस्ताव रखा, जिसे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस पर काम होगा। इस कार्य के होने से शहर को जाम से निजात मिलेगी और आवागमन बाधित नहीं होगा। एचएस ७३० मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहन आते-जाते है। बाईपास बनने से आकस्मिक घटनाओं पर रोकथाम लगेगी और जिले का विकास होगा।