सीपी इंटरनेशनल स्कूल में अंतरविद्यालयी प्रतियोगिता संपन्न

तैराकी से सर्वांग शारीरिक का होता है विकास: डीआईओएस
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सीपी इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को अंतर विद्यालय 13 की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया।
अंतर विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता एक रोमांचक कार्यक्रम हुआ। जिसमें सीपी इंटरनेशनल स्कूल और सीपी विद्या निकेतन के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में फ्रीस्टाइल और ब्रेस्टस्ट्रोक जैसी विभिन्न दौड़ करायी गई। प्रतियोगिता अलग-अलग आयु वर्ग में आयोजित हुई। आकर्षक रिले इवेंट के साथ समापन हुआ। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग २५ मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम स्थान विद्यालय की आराध्या यादव ने प्राप्त किया। बालक वर्ग २५ मीटर फ्री स्टाइल में विद्यालय के करण यादव प्रथम व द्वितीय स्थान पर परमीत रहे। २५ मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम स्थान आकृति सक्सेना व द्वितीय स्थान अनघ सक्सेना ने प्राप्त किया। २५ मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम स्थान हर्षित चौहान व द्वितीय स्थान प्रशांत ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग (कक्षा 9-12) 25 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम अनाबिया व द्वितीय उपाज्या रही। बालक वर्ग कक्षा 9-12 वर्ग 25 मी फ्री स्टाइल में प्रथम विकास सिसोदिया व द्वितीय गौरव यादव रहे। बालक वर्ग कक्षा 9-12 में 50 मी0 फ्री स्टाइल में प्रथम आयुष्मान मौर्य व द्वितीय आकाश सिसोदिया रहे। बालिका वर्ग (कक्षा 9-12) 50 मी0 फ्री स्टाइल में प्रथम आयुष कश्यप व द्वितीय कृष्ण गुप्ता रहे। बालक वर्ग (कक्षा 3-5) 50 मी0 फ्री स्टाइल में प्रथम अध्यायन कश्यप व द्वितीय करण यादव रहे। उपनिदेशिका व प्रधानाचार्य ने बच्चों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य संजय बिष्ट, उपनिदेशिका अंजू राजे ने मुख्य अतिथि डीआईओएस नरेंद्र पाल सिंह को स्मृति चिन्ह एवं बुके देकर सम्मानित किया। डीआईओएस नरेंद्र पाल सिंह ने कहा तैराकी बच्चों के जीवन की एक महत्वपूर्ण ट्रेनिंग है, जिसको सीख लेने से छात्रों के समस्त शारीरिक अंग स्फूर्ति युक्त व मजबूत बनते हैं। हेड मिस्ट्रेस संदीपा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नवीन शाक्य, अतुल श्रीवास्तव, अतुल मिश्रा, शिवानी मिश्रा, लक्ष्मी यादव, ज्योति प्रधान, विवेक राजपूत, देवानंद राजपूत, संगीता श्रीवास्तव, आस्था अवस्थी, संजीव द्विवेदी, अंजनी सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *