गरीबों के लिए हर गांव में बनवायेंगे बारात घर, महिलाओं को देंगे ३३ प्रतिशत आरक्षण
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। अमृतपुर विधानसभा में अमृतपुर दयानंद इंटर कॉलेज प्रांगण में उत्तर प्रदेश के पंचायती राज कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने संबोधित करते हुए कहा यह हमारी सबसे पहले उपलब्धि है जीरो पॉवर टी जो कि हर गांव में 25 परिवारों का चयन करके उनको सभी सरकारी सुविधा का लाभ दिलाया जाएगा। जैसे की आवास शौचालय, विद्युत, शिक्षा आदि, दूसरी योजना हमारी यह है कि हर व्यक्ति को जिसके घर में शौचालय ना हो उसको ऑनलाइन आवेदन करके शौचालय दिलाने का काम किया जा रहा है, तीसरी योजना हमारी यह है हर गरीब को 5,00,000 का लोन दिया जाए। जिसका ब्याज सरकार अपने खजाने से देगी। चौथी योजना में हम गरीबों के लिए हर गांव में एक बारात घर बनवाने जा रहे हैं। जिससे कि किसी भी गरीब को बाहर गेस्ट हाउस में पैसे नहीं देने पड़ेंगे। इसके साथ योगी और मोदी की सरकार में 33 परसेंट आरक्षण महिलाओं के लिए लागू करने जा रहे हैं। विधानसभा और लोकसभा में भी उनकी भागीदारी होगी। माता बहनों को राजनीति के क्षेत्र में भी आगे आना चाहिए। जिस तरह आज के समय में तमाम बहनें हमारी आईपीएस बनकर आ रही है। उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द अवैध मदरसे बंद किए जाएंगे। जिनमें नकली नोटों की छपाई होती है। जहां से आतंकवाद को बढ़ावा दिया जाता है। उन्होंने कहा अभी तक प्रदेश में हजारों नेता बनाये हैं। जो पीला अंगौछा डालकर थाने जाता है, तो वहां उसकी बात को सुना जाता है। मैं गरीबों के हक के लिए एक बार मंत्री पद से इस्तीफा दे चुका हूँ। मेरा मुख्य उद्देश्य रोटी कपड़ा और मकान है। मैं कहता हूँ किसी भी पार्टी के पीछे मत घूमो। अपने समाज और अपने हक के लिए लड़ो। ओमप्रकाश राजभर ने कहा बहुत ही जल्द मोदी के नेतृत्व में विद्युत व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद कश्यप ने भी जनता को संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन उमेश यादव प्रमुख प्रदेश महासचिव ने किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अतुल बाथम उर्फ राहुल, प्रधान अमृतपुर सचिन देव तिवारी, प्रधान संघ अध्यक्ष पति सुधीर गुप्ता, प्रधान युसूफ पटेल, प्रधान शैलेंद्र सिंह, प्रधान रमाकांत राजपूत, प्रधान सुमित शुक्ला आदि मौजूद मौजूद रहे। प्रधान अतर सिंह एवं प्रधान शैलेंद्र सिंह ने मंत्री को चांदी का मुकुट पहनकर उनका स्वागत किया।
राजभर की सभा में कार्यकर्ताओं को बांटी गयीं एक्सपाइरी डेट की पानी की बोतलें
प्रदेश सरकार के पंचायती राजमंत्री की जनसभा में पानी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। दूर दराज से आये कार्यकर्ताओं को पानी नसीब नहीं हुआ। जिसको लेकर काफी हो-हल्ला हुआ। वहीं पानी की व्यवस्था कार्यकर्ताओं की ओर से की गई थी, लेकिन वह भीड़ के अनुसार ऊंट के मुहं में जीरा जैसी साबित हुई और जो पानी की बोतले कार्यकर्ताओं को दी गई वह भी एक्सपायर हो चुकी थी। पार्टी के जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन पर इसका ठीकरा फोड़ा। कहा कि कार्यक्रम की पूरी जानकारी जिला प्रशासन को कई दिन पहले दी गई थी, लेकिन उसके बावजूद कोई व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से नहीं की गई। जिसके चलते यह अव्यवस्था हुई है। कार्यकर्ताओं द्वारा जो व्यवस्था की गई थी उससे कई गुना अधिक कार्यकर्ता कार्यक्रम में थे।