फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एसडीएम सदर रजनीकांत व सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस ने घर में भंडारित आतिशबाजी को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ कोतवाली के सेंट्रल जेल चौराहे के निकट स्थित टेंट हाउस मालिक ओमप्रकाश सक्सेना के घर बिना लाइसेंस के आतिशबाजी बिक्री किये जाने की जानकारी होने पर एसडीएम सदर रजनीकांत व सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने पुलिस बल के साथ छापा मारा। जहां से करीब एक से डेढ़ कुंटल के बीच आतिशबाजी पुलिस ने बरामद की। इसके अलावा बड़ी मात्रा में बाजार में प्रतिबंधित दैमार पटाखा भी बरामद हुआ है। जिसे पटककर चलाया जाता है। एसडीएम सदर रजनीकांत ने बताया कि आतिशबाजी भंडारणकर्ता के पास किसी प्रकार का कोई लाइसेंस नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अवैध रुप से आतिशबाजी रखने के मामल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। टेंट हाउस मालिक इतनी बड़ी मात्रा में आतिशबाजी कहां से खरीद कर लाया है, इसका भी पता लगाया जाएगा। आतिशबाजी को लोडर में भरकर फतेहगढ़ कोतवाली पहुंचा दिया गया है।