फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बेटी के इलाज के लिए ग्राम सचिव ब्लाक शमशाबाद परिसर में बीडीओ के पास छुट्टी लेने गया था, लेकिन बीडीओ ने सचिव को छुट्टी नहीं दी। जिसको लेकर सचिव व बीडीओ में कहासुनी होने लगी। इस दौरान बीडीओ ने सचिव की छुट्टी एप्लीकेशन को फाड़ दिया। जिससे दोनों में गाली-गलौज व हाथापाई हो गयी। इस दौरान ब्लाक परिसर में अफरा-तफरी मच गयी।
ब्लाक शमशाबाद परिसर में ग्राम सचिव बीमार बेटी के इलाज के लिए बीडीओ के पास छुट्टी लेने गया था। जिस पर बीडीओ ने छुट्टी देने से मना कर दिया। इस दौरान दोनों में कहासुनी होने लगी। बीडीओ ने ग्राम सचिव की छुट्टी की एप्लीकेशन फाड़ कर फेंक दिया और ग्राम सचिव को बीडीओ ने धक्का दे दिया। इस दौरान सचिव का सिर दीवार से जा टकराया। इस दौरान दोनों में हाथापाई हुई। जिससे ब्लाक परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। ग्राम सचिव ने थाने में बीडीओ के खिलाफ तहरीर दी। ग्राम सचिव का कहना है कि बीडीओ दबंगई के बल में नौकरी करते है। बढ़पुर ब्लाक में तैनाती के समय भी एक कर्मचारी से विवाद हुआ था।