फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रजलामई डायट में एससीईआरटी के तत्वाधान में गुरुवार को जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। प्रदर्शनी के प्रथम दिवस पर बेसिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं ने गणित व विज्ञान के मॉडल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डायट प्राचार्य अनुपम अवस्थी ने किया। प्रदर्शनी में निर्णायक के रुप में कौशल किशोर मिश्रा व हिमांशी चिटेरिया रही। प्रदर्शनी में २९ छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विज्ञान वर्ग में अभियांश प्रथम, शीतला द्वितीय तथा शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गणित वर्ग में शिवम प्रथम, धनंजय द्वितीय, राहुल तृतीय स्थान पर रहे। प्रदर्शनी के संचालक डायट प्रवक्ता मनोज कुमार पाल एवं प्रभा रही। डायट के समस्त प्रवक्ताओं ने अपना योगदान दिया। डायट के डीएलएड के प्रशिक्षुओं द्वारा रजिस्टे्रशन आदि कार्यों में सहयोग किया गया। प्राचार्य अनुपम अवस्थी ने गणित एवं विज्ञान में नवाचारी उनमुख प्रयोग सीखने पर जोर दिया।