दोनों पक्षों ने कार्यवाही हेतु पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र
उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद प्रार्थना पत्र वापस लौटाये
जिलाध्यक्ष सहित कायमगंज, मोहम्मदाबाद के एक दर्जन सचिव पहुंचे
दबाव बनाने पर खंड विकास अधिकारी दिखे बैकफुट पर
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खंड कार्यालय में उस समय जमकर बबाल हो गया जब सचिव छुट्टी का प्रार्थना पत्र लेकर बीडीओ के पास पहुंचे। प्रार्थना पत्र देखते ही विकास खंड अधिकारी बलरा सिंह का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। ग्राम पंचायत सचिव के अनुसार विकास खंड अधिकारी ने सचिव को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए प्रार्थना पत्र को फाड़ दिया तथा मेज पर रखा डस्टर सचिव के सर में मार दिया। इस दौरान सचिव व बीडीओ के मध्य जमकर गाली-गलौज व मारपीट हुई। देखते ही देखते विकास खंड कार्यालय अखाड़ा में तब्दील हो गया। मारपीट में सचिव की शर्ट फट गयी। सचिव अरुण कुमार फौजी ने अपने साथ हुई मारपीट का प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष को दिया। कुछ देर बाद बीडीओ भी प्रार्थना पत्र लेकर पहुंच गये। कुछ देर बाद थानाध्यक्ष ने ग्राम पंचायत सचिव का प्रार्थना पत्र वापस कर दिया। जिसके बाद मामला फिर विकास खंड परिसर पहुंच गया। घटना की सूचना मिलते ही सचिव के समर्थन में कई सचिव मौके पर पहुंच गये। जिनमें कायमगंज ब्लाक के सचिव व ग्राम पंचायत संघ के जिलाध्यक्ष शशिदेव सिंह यादव अपने आधा दर्जन समर्थक सचिवों के साथ विकास खंड परिसर पहुंच गए, तभी देखा कि विकास खंड अधिकारी गाड़ी में बैठकर फतेहगढ़ जा रहे थे। विकास खण्ड अधिकारी को देखकर जिलाध्यक्ष ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और ऊंची आवाज में बातचीत करने लगे। ऊंची आवाज में हो रही बातचीत को सुन ब्लाक प्रमुख के ससुर रामकिशोर राजपूत भी पहुंच गए। जिसके बाद विकास खंड अधिकारी गाड़ी से उतरकर अपने कार्यालय में बैठ गए। उनके साथ कायमगंज से आए जिलाध्यक्ष शशिदेव सिंह यादव अपने समर्थकों के साथ विकास खंड अधिकारी के कार्यालय में चले गए। जिसके बाद मीडिया अंदर न जा पाये इसलिये खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय का गेट बंद कर दिया गया। जिसके बाद बंद कार्यालय में 2 घंटे से अधिक बातचीत होती रही। वहीं समाचार लिखे जाने तक दोनो पक्षों में समझौते के प्रयास जारी थे। वहीं यूनियन के जिलाध्यक्ष शशिदेव सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में वार्ता के बाद आपसी मतभेद दूर कर समझौता हो गया है।