ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चक्रवात दाना का लैंडफॉल जारी है. तटीय इलाकों में तेज आंधी के बारिश हो रही है. तूफान के कारण ओडिशा के धामरा समेत कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए. ‘दाना’ तूफान के कारण 100 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. तूफान उत्तर ओडिशा तट को पार कर गया है. आज दोपहर तक तूफान के उत्तर ओडिशा में पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के आसार हैं. धीरे-धीरे तूफान के कमजोर होने की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात ‘दाना’ ओडिशा के तट से टकरा गया है. इस समय ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो रही है. तेज हवाएं चल रही हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि तूफान पिछले छह घंटों में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा और फिर केंद्रपाड़ा जिले के भीतरकनिका और भद्रक जिले के धामरा के बीच पहुंचा. इस दौरान हवा की गति करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे थी. ‘दाना’ के दस्तक देने के बाद से ओडिशा के कई इलाकों में तेज हवाओं और भारी बारिश का सिलसिला जारी है. इस कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए हैं. वहीं सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. पश्चिम बंगाल में भी ‘दाना’ का असर देखने को मिल रहा है. यहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. वहीं शुक्रवार भोर में जब ओडिशा के तट से चक्रवात ‘दाना’ टकराया तो इसकी रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे थी.
#WATCH | Heavy rainfall and gusty winds continue to lash parts of Odisha; landfall process of #CycloneDana underway
(Visuals from Bhadrak) pic.twitter.com/l5N3iRp66X
— ANI (@ANI) October 25, 2024
तूफान ‘दाना’ के कारण ओडिशा-बंगाल में तेज आंधी और बारिश
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चक्रवात दाना का लैंडफॉल जारी है. तटीय इलाकों में तेज आंधी के बारिश हो रही है. तूफान के कारण ओडिशा के धामरा समेत कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए. तूफान उत्तर ओडिशा तट को पार कर गया है. आज दोपहर तक तूफान के उत्तर ओडिशा में पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के आसार हैं. धीरे-धीरे तूफान के कमजोर होने की संभावना है.
चक्रवात तूफान दाना का कहर जारी, ओडिशा के भद्रक में तेज हवाएं और भारी बारिश से तबाही
चक्रवात तूफान दाना का कहर जारी है. ओडिशा के भद्रक में तेज हवाओं और भारी बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कई जगहों पर सड़कों पर लगे बैनर उखड़ गए हैं. वहीं, प्रभावित कई जगहों पर पेड़ उखड़ की वजह से सड़कें बंद हो गई हैं. चक्रवात दाना का का लैंडफॉल जारी है.
भीषण चक्रवात दाना का कहर शुरू, तेज हवाओं और भारी बारिश से धामरा में तबाही
भीषण चक्रवात दाना का आगमन हो चुका है. अब से कुछ ही मिनटों में यह तूफान पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंच जाएगा. इस बीच धामरा में तेज हवाओं और भारी बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण पेड़ उखड़ गए हैं और सड़कें बंद हो गई हैं. ओडिशा के कई हिस्सों में तबाही का दौर शुरू हो गया है.