शाहजहांपुर समृद्धि न्यूजl ट्रैक्टर ट्राली नदी में जा गिरी। हादसे में अब तक 13 लोगों के मरने की आशंका है। एसपी एस आनंद समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच हैं। तिलहर क्षेत्र के सुनौरा अजमतपुर गांव में रविवार से भागवत कथा का आयोजन होना है।कलश यात्रा निकाली जानी थी जिसके लिए दो ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठकर श्रद्धालु क्षेत्र के ही बिरसिंहपुर में गर्रा नदी से जल भरने जा रहे थे। पुल पर पहुंचते ही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। ट्राली में 32 लोग सबार थे| दूसरी ट्राली पर मौजूद ग्रामीणों ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाल लिया। सभी को 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में गर्रा नदी में हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समूचित इलाज के निर्देश दिए हैं. इसी के साथ घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है. इस दर्दनाक हादसे को लेकर जिलाधिकारी उमेश प्रताव सिंह ने एबीपी गंगा से बातचीत में बताया इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं हादसे में घायल हुए 15 से 20 लोगों का इलाज चल रहा है.