अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। जनजीवन स्वस्थ्य और मस्त रहे इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। चिकित्सालय में मुफ्त दवाइयों का वितरण जांच एवं अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज आयुर्वेदिक दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अमृतपुर द्वारा ग्राम खजुरिया के प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को आयुर्वेद के बारे में बताया गया और योग के महत्व पर चर्चा की गई। डॉक्टर शैफाली भदौरिया ने अपना योगदान देते हुए विद्यालय स्टाफ को भी इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुराने समय में आयुर्वेदिक दवाइयों के माध्यम से ही बड़ी से बड़ी गंभीर बीमारियों को काबू में किया जाता था। आज फिर वही दिवस है। अगर आयुर्वेदिक दवाइयों का सही इस्तेमाल किया जाए तो हम बिना किसी नुकसान के बीमारियों को दूर कर सकते हैं। आयुर्वेदिक दवाइयां और योग के माध्यम से शरीर स्वस्थ एवं निरोगी रहता है और लंबे समय तक जीवन जिया जा सकता है। इस दौरान स्कूल के छात्र एवं छात्राएं विद्यालय के अध्यापकगण व अन्य संभ्रात लोग मौजूद रहे।