नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पति के उत्पीडऩ से आजिज महिला ने थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।
दिये गये शिकायती पत्र में पीडि़ता रुबी पुत्री भूप सिंह निवासी ग्राम जशरथपुर कम्पिल ने दर्शाया कि लगभग 10 पहले उसका विवाह नवाबगंज के गांव कांधेमई निवासी पवन कुमार पुत्र राजेन्द्र के साथ हुआ। जो एक शराबी किस्म का व्यक्ति है। शुरु से ही वह पीडि़ता को मारने-पीटने लगा। पीडि़ता उत्पीडऩ इतना बढ़ा कि लगभग 6 महीने पहले पवन ने गले में फुकनी मार दी। जिससे पीडि़ता के गले में गहरी चोंट आ गयी और वह बोलने से वंचित हो गई। आपरेशन के बाद अब थोड़ा बोलने लगी है। शनिवार को सुबह पीडि़ता घर पर काम कर रही थी, तो पवन ने नशे में उसकी लात-घूसों से पिटाई की और अधमरा कर दिया व बाइक पर लादकर मायके के पास सड़क परडाल आया और धमकाया कि ससुराल आने का प्रयास किया तो जान से मार देंगे। पीडि़ता ने हालत कुछ ठीक होने पर पति के विरुद्ध पुलिस से शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।