छापे में उर्वरक के 6 प्रतिष्ठान निलम्बित, 02 पर मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा किसानों की आलू फसल में प्रयोग की जा रही डी0ए0पी0 एवं एन0पी0के0 को निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने के क्रम में दूरभाष पर प्राप्त हो रही शिकायतों के दृष्टिगत अमृतपुर तहसील क्षेत्र में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त टीमों का गठन कराते हुए ठोस कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 04 संयुक्त टीमों जिसमें जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, अपर जिला कृषि अधिकारी, अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा 25 प्रतिष्ठानों पर छापे की कार्यवाही की गयी। छापे में 02 प्रतिष्ठानों मेसर्स न्यू गुप्ता खाद भण्डार अमृतपुर एवं मेसर्स जय गुरूदेव किसान सेवा केन्द्र गूजरपुर गहलवार के द्वारा किसानों को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर डी0ए0पी0 उर्वरक बिक्री किये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से इनके विरूद्ध उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1985 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। 06 उर्वरक प्रतिष्ठानों मेसर्स मॉ गायत्री कृषि सेवा केन्द्र राजपुर, मेसर्स सोलंकी खाद भण्डार लीलापुर, जय गुरूदेव किसान सेवा केन्द्र गूजरपुर गहलवार एवं त्रिवेदी खाद भण्डार रूलापुर द्वारा बिना कोई सूचना चस्पा किये दुकान बन्द करने तथा बालाजी किसान सेवा केन्द्र अमृतपुर, राहुल खाद भण्डार नयागॉव फर्म के अभिलेख न दिखाये जाने के कारण इनके लाइसेन्स तत्काल प्रभाव से निलम्बित किये गये। जनपद में सहकारी समितियों एवं निजी बिक्री केन्द्रों पर 23000 बोतल नैनो यूरिया, एवं 23800 बोतल नैनों डी0ए0पी0 की भी आपूर्ति करायी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *