दक्षिण कश्मीर में सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से फर्रुखाबाद का लाल जीत कुमार शहीद

नौ वर्ष पूर्व हुए थे सेना में भर्ती
17 अक्टूबर को 45 दिन का अवकाश बिताकर गये थे
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजपूत रेजीमेंट की ९-आरआर में तैनात मोहम्मदाबाद के गांव लुकटपुरा निवासी जीत कुमार दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना का ट्रक में रसद लेकर जा रहा था। ट्रक दुघर्टनाग्रस्त होने से एमटी चालक जवान जीत कुमार बलिदान हो गए। जबकि मेजर रुद्रप्रताप सिंह, जीत लाल, रविन्द्र, परवीन सिंह, सचिन सिंह, अमित लाल, हरीश भट्टी, राजा सिंह, अर्जुन सिंह, सुमित समेत 13 लोग घायल हो गए। जिन्हे सुरक्षा कर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। सेना के अधिकारियों ने फोन पर परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर दीपावली त्योहार की खुशिया मातम में बदल गयी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जैसे ही यह खबर गांव में फैली वैसे ही गांव व आसपास क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। बलिदान होने की सूचना मिलने पर एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, इंस्पेक्टर सैनिक जीत के घर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली।कोतवाली क्षेत्र के गांव लुकटपुरा निवासी जीतकुमार 2015 में राजपूताना रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। वह एएससी की तीसरी कोर में चालक के पद पर तैनात थे। जीत कुमार की तैनाती जम्मू के लद्दाख में थी। शनिवार को सैन्य स्थल पर वह ट्रक पर रसद सामग्री लेकर गए थे। लौटते समय ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में जीतकुमार बलिदान हो गए। पिता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोपहर को सेना के अधिकारी ने फोन कर बेटे के बलिदान होने की जानकारी दी। शहीद जीत कुमार चार भाइयों में सबसे बड़ा था। परिजनों ने बताया कि जीत कुमार का विवाह वर्ष 2007 में जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव बेहटा निवासी मुन्ना फौजी की पुत्री सरिता राजपूत के साथ हुआ था। मृतक जीत कुमार दो बच्चे हैं। परिजनों ने बताया कि जीत कुमार 17 अक्टूबर को 45 दिन का अवकश बिताकर ड्यूटी पर गये थे। जवान के बलिदान होने की सूचना पर एसडीएम रजनीकांत पांडेय, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार, इंस्पेक्टर विनोद शुक्ल ने घर पहुंचकर पिता सुरेंद्र कुमार से जानकारी की। पिता ने बताया कि रविवार सुबह बलिदान का पार्थिव शरीर गांव लाया जायेगा। शहीद जीत कुमार चार भाइयों में सबसे बड़ा था। दूसरे भाई विमलेश, शैलेश और कमलेश पिता के साथ खेती-किसानी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *