हजारों लोगों ने नम आंखों से दी शहीद को अंतिम विदाई
सैन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलिफर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जम्मू लद्दाख क्षेत्र में शुक्रवार की रात सेना के ट्रक हादसे में चालक जीत कुमार राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी लुकटपुरा कोतवाली मोहम्मदाबाद शहीद हो गए। ट्रक पर सवार मेजर रुद्रप्रताप सिंह सहित 9 अन्य सैनिक घायल हो गए। जिन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहीद जीत कुमार राजपूत 2015 में आर.आर.सी. फतेहगण में भर्ती हुए थे। इसके बाद वह जम्मू के लद्दाख क्षेत्र में पोस्टिंग होकर गए थे। कल दोपहर उनके घर पर उनके पिता को टेलीफोन से सूचना दी गयी। रविवार सुबह 8 बजे सेना के ट्रक से शहीद का शव उनके गांव लाया गया। जहाँ पर पूरे क्षेत्र के हजारों लोगों ने नम आंखों से 12 बजे शहीद को अंतिम विदाई दी। शहीद जीत कुमार अपने चार भाइयों में सबसे बड़े थे। छोटे भाई विमलेश, कमलेश, शैलेश गांव में ही पिता सुरेंद्र के साथ खेती का कार्य देखते हैं। जीत कुमार का विवाह 2007 में ग्राम बेहटा जहानगंज निवासी मुन्नालाल फौजी की बेटी सरिता के साथ हुआ था। शहीद का बड़ा बेटा दिव्यांशू कक्षा ५ में एवम छोटा बेटा कक्षा 1 में पढ़ता है। उक्त हादसे के बाद से माता गंगाश्री का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद जीत कुमार 17 अक्टूबर को 45 दिन की छुट्टी खत्म होने पर पोस्टिंग पर गए थे। शहीद का गांव में ही अंतिम संस्कार उनके पुत्र दिव्यांशू द्वारा किया गया। सैनिकों ने शहीद सैनिक को सलामी दी। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद, थानाध्यक्ष मोहम्मदाबाद, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर के अलावा सेना के कर्नल एवं साथ आये सैनिकों ने सलामी दी।