शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर के मोहल्ला सैदवाड़ा स्थित फारूख के बंद पड़ेे घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। फारुख का घर पिछले लगभग तीन महीनों से बंद था, क्योंकि ग्रह स्वामी जयपुर में रहकर कार्य करते हैं। बंद पड़े मकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अज्ञात चोर मुख्य गेट का ताला तोडक़र मकान के अन्दर दाखिल हो गए। मकान के अंदर बने कमरे का ताला तोडक़र घर में रखे कीमती दहेज के सामान सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया। वहीं ग्रह स्वामी के चचेरे भाई शकील ने बताया कि बह सुबह लगभग 4.30 बजे उठे तो देखा मैन गेट का ताला टूटा पड़ा है। मकान के अंदर जाकर देखा तो कमरे का भी ताला टूटा पड़ा था तथा कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर के अंदर कमरे का नजारा देख शकील के पैरों तले जमीन खिसक गई। यह सब नजारा देख शकील ने अपने भाई मुशीर को फोन से जानकारी दी। शकील का भाई मुशीर तीन माह पूर्व जयपुर काम करने के लिए गया था। उनके घर पर दहेज का सामान रखा था। जो चोर चुरा ले गए हैं। वहीं शकील ने बताया कि क्या सामान चोरों द्वारा चोरी किया गया है। ये उनको नहीं मालूम है, वो तो भाई मुशीर के आने के बाद ही मालूम होगा। शकील ने बताया है कि थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है।