फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के लिए कृषि विज्ञान प्रवक्ता डा0 जितेन्द्र कुमार यादव ने आम जन मानस से जानकारी साझा की है। डा0 जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान में त्योहार की आड़ में विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से पर्यावरण दूषित हो रहा है। जिससे मनुष्यों में विभिन्न प्रकार की बीमारियां एवं जीव जन्तुओं के लिए हानिकारक हो रहा है। दीपावली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आप के उपाय सामान्य पटाखों की जगह ग्रीन पटाखे चलाकर वातावरण को शुद्ध रख सकते है। अपने घर में पर्यावरण अनुकूल पेंट का प्रयोग करें। पूजा सामिग्री में जैविक अगरबत्ती के साथ ताजधूप का इस्तेमाल करें। हानिकारक मिठाइयों से बचें। शुद्ध घर का बना हुआ खाना खाये। मिट्टी के दीपक जलाये। बच्चों को खतरनाक पटाखों से दूर रखें। पटाखा जलाते समय बच्चों के साथ बड़े लोग अवश्य रहे। सिंथेटिक रुम फेशनर का इस्तेमाल न करें। व्यावसायिक मिठाइयों से बचें। गिफ्ट रैपिंग के लिए न्यूज पेपर या ब्राउन वैग का इस्तेमाल करें। जिससे आम जन मानस स्वस्थ रहे और दीपावली पर स्वस्थ्य वातावरण के साथ एक दूसरे की खुशी को अपनी खुशी समझकर सहयोग करते हुए खुशियां बांटे।