तरावीह की नमाज़ अदा कर अमन चैन के लिए मांगी दुआ..

कमालगंज । रमजान मुबारक महीना शुरू होते ही मस्जिदों घरों में तरावीह पढ़ी जा रही है। कस्बे की जामा मस्जिद के मौलान मोहम्मद तारिक ने 23 दिन की तरावीही में कुरान पाक पढ़कर मुकम्मल किया गया। तरावीह में कुरान पाक मुकम्मल होने पर दुआ में शरीक हुए सैकड़ों नमाजियों को को संबोधित करते हुए मौलाना मोहम्मद तारीक ने कहा कि अपने-अपने बच्चों को मदरसों में तालीम हासिल कराये। उन्होंने कहा कि यह महीना अपनी गलतियों को माफ करवाने का है। मौलाना मोहम्मद तारीक ने रमजान और कुरान की बरकत, तरावीह व रोजे में अल्लाह व उसके रसूल के हुक्म पर बयान दिया और दुआ की। मौलाना ने फरमाया कि वह लोग खुशनसीब हैं जिनको तरावीह में अल्लाह का कलाम सुनने के लिए मिला। यह सदका हमारे नवी का है। जिसकी वजह से अल्लाह का कलाम हमको नसीब होता है। अल्लाह ने फरमाया है कि हमने ही इसको नाजिल किया है। हम ही इसकी हिफाजत करेंगे। उन्होंने कहा कि हर मुसलमान को रोजा रखना चाहिए और अल्लाह की इबादत करनी चाहिए। कुरान पाक मुकम्मल होते ही फिर तबर्रुक बांटा गया। इस मौके पर सभी ने हाथ उठाकर मुल्क में अमन चैन कायम रहने की दुआ की। इस मौके पर इसरार हसन खान, तौफीक फारूकी, रोहित, साहिल, शकील, जावेद निसार, अरसलान आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *