यूपी की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाने में पुलिस हिरासत में व्यापारी मोहित पांडेय की मौत के मामले में खाकी कठघरे में है. पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष पुलिस और सरकार दोनों पर हमलावर है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा है, जिसकी (पुलिस) हिरासत में मौत हुई है, उस पर बुलडोजर चलेगा? अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में कहा, काश जान लेने वाले मुआवजे में जीवन भी दे सकते. दीवाली पर जिन्होंने किसी के घर का चिराग बुझाया है, उम्मीद है वो झूठ के दीये नहीं जलाएंगे. झूठी रोशनी से अपने शासनकाल का घोर काला अंधकार मिटाने की कोशिश नहीं करेंगे. जनता पूछ रही है, जिसकी हिरासत में मौत हुई है उस पर बुलडोजर चलेगा?