राजस्थान के सीकर में मंगलवार की दोपहर भीषण हादसा हुआ. जिले के लक्षमण गढ़ इलाके में सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस लक्षमण गढ़ पुलिया पर अनियंत्रित हो गई. देखते ही देखते यह बस पूरी स्पीड में पुलिया की दीवार से टकरा गई. इससे बस का ड्राइवर साइड का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इस बस में करीब 40 लोग सवार थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में से सभी घायलों को निकालकर इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में भर्ती कराया है. वहीं मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के मुताबिक अभी तक हादसे की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. हालांकि पुलिस अपने स्तर पर कारणों की जांच कर रही है. सीकर पुलिस के मुताबिक यह हादसा मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे का है. पुलिया के पास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस की पूताछ में बताया कि बस अचानक से लहराने लगी और देखते ही देखते बस ने पूरी स्पीड में पुलिया की दीवार में टक्कर मार दिया.
घायलों में अनिल शर्मा (28), साहिल खान (23), अमित (30), लक्ष्यराज सिंह, (5) माया (32), संजू (30), सोनिया (21), वंशिका (12), दीपिका (9), राजेश (34), सावित्री(60) , राहुल (17), पिंकी (30), ममता (32), सौम्या (30), मनीषा, जयकरण, प्रिया, राधा, गोपालराम, वर्षा, हेमंत, अंकित, संपत्ति देवी, अंकित, गुतली, अदीद, रिंकू, कनिका शामिल है।
बस का ड्राइवर साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त
इससे बस का ड्राइवर साइड का पूरा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.इस हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों के बीच चीख पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी और मौके पर बचाव कार्य शुरू किया. सूचना मिलने पर सीकर के सिटी डीएसपी (आईपीएस) शाहीन सी और एडीएम रतन कुमार मौके पर पहुंचे और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. सीकर एसपी भुवन भूषण यादव के मुताबिक इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं 20 से अधिक लोग घायल भी हैं. उन्होंने बताया कि बस में 40 से अधिक लोग यात्रा कर रहे थे.