फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह ने दीपावली के उपलक्ष्य में प्रा0वि0 बर्ना बुजुर्ग पहुंचकर बच्चों से वार्तालाप की व बच्चों को उपहार स्वरूप मिठाई, कलर, ज्योमैट्री बॉक्स, डोम्स किट, च्यवनप्राश इत्यादि वितिरित किया गया। जिलाधिकारी ने बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त की व ब्लैकबोर्ड पर गणित के सवाल हल कराये व सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जिनका बच्चों ने सही उत्तर दिया। विद्यालय में पढ़ाई का स्तर अच्छा पाया गया। डीएम ने विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये। डीएम ने बच्चों को मन लगाकर पढऩे के लिये प्रेरित किया और कहा कि पढ़ाई से ही समाज में अच्छा स्थान प्राप्त किया जा सकता है। विद्यालय में चिकित्सा कैम्प व आयुर्वेद का कैम्प लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व बच्चों की आंखे चेक की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडीडीआरडीए, बीएसए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीडीओ कमालगंज व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।