*मारपीट के दौरान हो गया था घायल
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। घर के बंटवारों को लेकर भाईयों में हुई मारपीट में घायल हुए युवक की हायर सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के गांव तेज नगला निवासी राजेश पुत्र सरवन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि 14 अप्रैल को भाई अवधेश कुमार घर के बाहर चबूतरे पर बैठे हुए थे, तभी उपनेश कुमार, राकेश कुमार पुत्रगण सरवन सिंह ने घर के बंटवारे को लेकर गाली-गलौज किया। विरोध करने पर लाठी-डंडों से मारपीट की। जिससे अवधेश कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने हालत बिगडऩे पर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान अवधेश की मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।