संकिसा, समृद्धि न्यूज। मेरापुर थाने के सफाई कर्मी व उसके स्वजनों के साथ धारदार हथियार से मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में ग्यारह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
मेरापुर निवासी सफाई कर्मी करन वाल्मीक ने गांव के ही अंकित, सुमित, मोहित, अतुल, अनुज, गौरव, नीटू, नन्हें, विनोद, गब्बर, चौधरी के विरुद्ध गाली गलौज, मारपीट एवं जानसे मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसार रविवार रात समय 7 बजे गांव का ही अंकित मेरे दरवाजे के सामने आकर बेवजह गाली-गलौज करने लगा जब सफाई कर्मी करन व करन के ताऊ सुरेश वाल्मीक ने गाली देने का विरोध किया, तो अंकित ने आवाज देकर अपने उपरोक्त स्वजनों को मौके पर बुला लिया और एक राय होकर करन, सुरेश व सुरेश के पुत्र उदयवीर, जितेंद्र तथा पुत्री भावना के साथ लाठी-डंडा तथा धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दे कर मौके से भाग गए। मेरापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच दारोगा रवि सोलंकी के सुपुर्द कर दी।