मोहन अग्रवाल ने हजारों गरीबों को बांटी मिठाई

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने हजारों गरीबों को दीपावली पर मिठाई भेंट कर शुभकामनाएं दी। फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने ग्राम हैवतपुर गढिय़ा स्थित काशीराम कॉलोनी में अपने पिता स्वर्गीय सुरेश चंद्र अग्रवाल की स्मृति में मिठाई वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया। मोहन अग्रवाल ने कॉलोनी वासियों का आह्वान किया कि वह हर हालत में अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर इस योग्य बनाएं कि वह भविष्य में या तो अधिकारी बने या अच्छे व्यापारी।
आप लोगों को किसी मुसीबत के कारण ही अपने घर को छोडक़र यहां आकर रहना पड़ा। उन्होंने इस बात पर खुशी व्यक्ति की किस कॉलोनी में शहर के हर इलाके के हर धर्म व समाज के लोग रहते हैं। उन्होंने सुखमय भविष्य बनाने के लिए मिलजुलकर शांतिपूर्वक रहने की अपील की। सुझाव दिया कि यदि कोई भयभीत करने का प्रयास किया तो उसकी सूचना कॉलोनी की चौकी एवं मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष को दी जाए। मोहन अग्रवाल ने अपने बेटे वासु अग्रवाल को इंगित करते हुए कहा कि भविष्य में वह भी आप लोगों की सेवा करेंगे।
उन्होंने इस काम में सहयोग करने वाले राहुल जैन, समीर जैन, रतन कश्यप आदि टीम के सदस्यों के सहयोग की सराहना की। मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि अच्छी एवं सुंदर पहल है। उन्होंने कार्यक्रम को बेहतर बताते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी। वासु अग्रवाल ने कॉलोनीवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए लोगों को ऑर्गेनिक खेती करने का आह्वान करते हुए इस कार्य हेतु सहयोग करने का वादा किया। मोहन अग्रवाल, थानाध्यक्ष बलराज भाटी, वासु अग्रवाल, राहुल जैन आदि ने सैकड़ों कॉलोनीवासियों को मिठाई के डिब्बे भेंट किये। मिठाई लेने के लिए अफरा तफरी मचाने पर पुलिस कर्मियों ने भी मिठाई वितरण में सहयोग किया। कड़ी धूप होने के कारण कॉलोनीवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम में पूर्व सभासद फुरकान अहमद, बॉबी गुप्ता, मदन लाल गुप्ता, कॉलोनी के चौकी इंचार्ज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *