फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जहानगंज पुलिस ने पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार के परिवेक्षण मेें क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना जहानगंज थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने अपने हमराह एसआई राहुल सिंह, बृजवीर सिंह, शनि कुमार रवि, मंजीत सिंह, कुलदीप सिंह के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी वारंटी अवधेश कुमार पुत्र स्व0 हरिशंकर निवासी गदनपुर तुर्रा, संतोष कुमार पुत्र स्व0 हरीशंकर, अरविन्द कुमार पुत्र जगदीश निवासी मझगांव, बलवीर पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम बरुआ, अतुल पुत्र स्व0 गिरिश चन्द्र निवासी छेदा सिंह पट्टिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।