फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में सर्राफा की दुकान पर मालिक ने दिवाली पूजा की और दीपक जलाकर रख दिया। किसी तरह दीपक से दुकान में आग लग गयी और आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग की लपटे देखकर बाजार में भगदड़ मच गयी। सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। दुकान मालिक ने समर आदि चलवाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग से लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया ठाकुरदास निवासी अभिषेक वर्मा की घर पर ही लाला मोतीलाल दिवारी लाल सर्राफे की दुकान की है। दीपावली के अवसर पर गुरुवार शाम दीपक जलाकर अभिषेक वर्मा ने दूसरी मंजिल पर रख दिया। दीपक की लौ से पर्दे में आग लग गई और तेज लपटें निकलने लगी। जिससे बाजार में भगदड़ मच गई। मौके पर ही लाइनमैन पप्पू मौजूद था, वह तत्काल सीढ़ी लगाकर दूसरी मंजिल पर पहुंचा और खिडक़ी के शीशे तोडक़र बिजली की सप्लाई काट दी। रात्रि करीब 9:30 बजे आग लगने की सूचना पुलिस दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब आधे घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची, तब तक मोहल्ले वासियों ने समरसेबल चलाकर आग पर काबू पा लिया। आग लगते ही हादसे की आशंका में घर के अंदर रखे तीन गैस सिलेंडरों को बाहर निकाल लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। दुकानदार अभिषेक वर्मा ने बताया कि दूसरी मंजिल पर लगी और डबलबेड समेंत सामान जलकर राख हो गया है, लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।