जेल में बहनों ने भाइयों को किया टीका, कि लंबी उम्र की कामना
( अनूप चौरसिया )
जलालाबाद, समृद्धि न्यूज़। भाई बहन के प्रेम व सौहार्द के प्रतीक पर्व भैया दूज परंपरागत उल्लास से मनाया गया। घरों में जहां बहनों ने अपने भाईयों का तिलक कर उन्हें लंबी उम्र, सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।
रविवार को क्षेत्र के अनौगी स्थित जिला कारागार कन्नौज में निरूद्ध बंदियों की बहनों ने भी अपने भाई से मुलाकात कर त्योहार मनाया। कारागार में 442 महिला मुलाकातियों की 240 पुरूष बंदियों से तथा 05 पुरुष मुलाकातियों की महिला बंदियो से मुलाकात करायी गयी। मुलाकातियों के साथ 170 बच्चें भी साथ में आये। बहनों ने भाईयों को तिलक लगाकर उनके सुखमय जीवन और लंबी उम्र की कामना की। जेल प्रशासन ने बंदियों के साथ भैया दूज मनाने के लिए आने वाली बहनों को पूजा व तिलक के लिए आवश्यक सामग्री दिलाने में सहयोग किया। प्रभारी जेल अधीक्षक/ कारापाल विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि बहनों ने भैया दूज पर जेल में निरूद्व अपने भाईयों को तिलक लगाकर खुशियां साझा की। प्रभारी जेल अधीक्षक द्वारा पर्यवेक्षण कर महिला मुलाकातियों से भी वार्ता कर मुलाकात में किसी भी प्रकार की होेने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी। जेल प्रशासन की ओर से व्यवस्थित तरीके से बंदियों से मुलाकात का इंतजाम किया गया। इस मौके पर उपकारापाल आशादेवी पाण्डेय, उपकारापाल रामबहाल दुवे, उर्मिला सिंह, प्रभारी मुख्य कार्यालय पंकज कुमार सहित आदि लोग रहे।