सुबह से लाइन में लग गयी थीं बहनें, टोंकन लेकर किया अंदर प्रवेश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भाई-बहन के अटूट और अनन्य प्रेम के प्रतीक भैया दूज पर्व जनपद में धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही बहनें सज धजकर भाइयों के घर पहुंची और तिलक कर भाइयों के दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने बहनों को गिफ्ट दिये। वहीं भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का वचन दिया। ऐसा ही नजारा जिला कारागार व केंद्रीय कारागार में भी देखने को मिला। जहां सुबह से ही बहनों की लंबी-लंबी लाइनें जेलों के बाहर लग गयी थीं। इस दिन को भाई-बहन के प्यार और विश्वास के रिश्ते के प्रतीक के रुप में मनाया जाता है। भाई दूज भाई बहन के प्यार के रिश्ते का खास दिन होता है। पौराणिक मान्यता है कि अगर बहनें भाई दूज के दिन शुभ मुहूर्त में भाइयों को तिलक करती हैं, तो भाइयों की उम्र लंबी होती है और भाई-बहन दोनों के जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है। साथ ही भाई-बहन के रिश्ते में मधुरता आती है। रविवार को जिला कारागार के बाहर बहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी देखी गयीं, क्योंकि वह भाईदूज के दिन जेल में बंद अपने-अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंची थीं। सभी बहनों को टोंकन दिये गये थे। जिससे उन्हें कोई परेशानी न हो। जेल प्रशासन द्वारा भाईदूज त्यौहार के मद्देनजर जेल के अंदर टेबिल आदि की व्यवस्था की गयी थी। जिससे बहनों को कोई परेशानी न हो। बहनों ने भाइयों के तिलक कर उनकी दीघायु तथा जेल से जल्द से जल्द रिहा होने की ईश्वर से कामना की। वही कई बहनें भाइयों को देख भावुक हो गयीं। वहीं भाइयों ने भी अपनी-अपनी बहनों की रक्षा का वचन दिया। बहनों के आने का सिलसिला अपराह्न तक जारी रहा।