हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की सीमा में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर हाइवे पर दौड़ती एक प्राइवेट डबल डेकर बस में अचानक भीषण आग लग गई। बस में सवार यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। अचानक बस में आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। वहीं बस में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बस में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। दिल्ली के वजीराबाद से एक डबल डेकर बस बिहार के सिपौल जा रही थी, तभी सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मीढ़ावली के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर एक प्राइवेट डबल डेकर बस के ऊपर रखे सामान में किसी कारण वश अचानक आग लग गई। बस की छत पर आग की लपटें उठती देख बस में सवार यात्रियों में खलबली मच गई। बस में सवार यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई, लेकिन तब तक आग ने बस को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस में अचानक लगी आग तो बस धू- धू कर जलने लगी। बस में आग को लगी देख अन्य वाहन सड़क पर ही रुक गए। यमुना एक्सप्रेसवे पर आवागमन भी बाधित हो गया। बस में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और सादाबाद कोतवाली पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने बस में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया कि इस आग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग पर काबू पा लिया गया है। इस दुर्घटना के बाद यमुना एक्सप्रेस वे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक प्रभावित रहा। आग लगने के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।