फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजेपुर के विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय अलीगढ़ का उपजिलाधिकारी पदम सिंह ने निरीक्षण किया। एसडीएम ने विद्यालय की व्यवस्था देखकर प्रशंसा जाहिर की और शिक्षण कार्य का अवलोकन किया। एसडीएम ने गुणवत्ता परखी एवं शिक्षक उपस्थित रजिस्टर चेक किया। छात्र उपस्थित रजिस्टर का अवलोकन किया। विद्यालय न आने वाले छात्रों को चिन्हित कर अभिभावकों से सम्पर्क करने को कहा। यदि कोई बच्चा अपने मां-बाप के साथ बाहर चला गया है या प्राइवेट स्कूल में अध्यनरत्न है तो उसे नामांकन रद्द करने एवं नाम काटने की सूचना विद्यालय को जरुर दे।