बीडीओ को निर्देशित किया कि रोजगार सेवकों को वेतन उनके कार्य के हिसाब से दें
जॉब कार्ड के हिसाब से कार्य पूर्ण न होने पर रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण तलब करें
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। अखबार में खबर प्रकाशित होने के बात अधिकारियों ने पहुंचकर आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया तथा विकास खंड कार्यालय पर मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अतरौलिया में बन रहे आरआरसी सेंटर की खबर को दैनिक समृद्धि न्यूज अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका संज्ञान लेते हुए मंगलवार को डीसी मनरेगा रणजीत सिंह कई ग्रामों में मनरेगा की जानकारी हेतु निरीक्षण के लिए पहुंचे। जिसमें ग्राम पंचायत कनासी, ग्राम पंचायत कुरार में आरआरसी सेंटरों की हकीकत जान विकास खंड कार्यालय पर मनरेगा से संबंधित एपीओ, रोजगार सेवकों तथा तकनीकी सहायकों की तत्काल प्रभाव से बैठक बुलाई। जिसमें तकनीकी सहायकों सहित रोजगार सेवक भी बैठक में मौजूद रहे। जिसको देखकर डीसी मनरेगा रणजीत सिंह का पारा चढ़ गया और उन्होंने विकास खंड अधिकारी को निर्देशित किया कि वह सभी रोजगार सेवकों का मानदेय उनके काम के हिसाब से दें। वहीं मनरेगा योजना में 33 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराएं तथा जॉब कार्ड के हिसाब से कार्य पूर्ण न होने पर सभी रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण तलब किया जाये और लगातार विकास खंड अधिकारी को निर्देशित करते रहे कि वह उनके कार्यों के हिसाब से ही मानदेय का भुगतान करें। वहीं जिले में विकास खंड नवाबगंज की मनरेगा में स्थिति को खराब देखते हुए अधिकारियों के दबाव के बाद विकास खंड अधिकारी विद्यालय गए। उन्होंने आरओ मनरेगा को खरी खोटी सुनाईं तथा मनरेगा के बारे में मनरेगा श्रमिकों को 100 दिन रोजगार देने का प्रावधान पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं विकासखंड अधिकारी को डीसी मनरेगा रणजीत सिंह ने निर्देशित करते हुए बताया कि वह ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को तथा ग्राम सचिवों को नोटिस जारी करें और उनके कार्य के हिसाब से मानदेय दिया जाए। यदि रोजगार सेवक कार्य नहीं करते हैं तो उनको कार्य से हटाने की व्यवस्था भी ग्राम प्रधानों तथा रोजगार सेवकों की है। ऐसे ही कई बिंदुओं पर चर्चा की। इस मौके पर डीसी मनरेगा रणजीत सिंह, विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, तकनीकी सहायक राघवेंद्र सिंह, मनोज कुमार, विनय सिंह, सुशील कौशल, रोजगार सेवक कुंवर पाल सिंह, नितिन कुमार, राजवीर सिंह, कर्मवीर सिंह राजपूत, सरजू यादव, गोविंद कुमार आदि रोजगार सेवक बैठक में मौजूद रहे।