छात्रा का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम, पोस्टमार्टम के लिए दी तहरीर
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव परमापुर निवासी कक्षा 9 की छात्रा की ट्रैक्टर ट्राली में दबकर मौत हो गई। शव घर पहुंचते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया।बताया जा रहा है कि चांदनी पुत्री बृजपाल उम्र 17 वर्ष जो अपनी दुकान के सामने झोपड़ी के अंदर कढ़ाई कर रही थी, तभी गांव के ही निवासी हरि सिंह उर्फ हरिराम का नाती ट्रैक्टर लेकर आया तथा चढ़ाई पर चाढ़ते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गया। जिसमें दबकर छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवारीजन आनन-फानन में छात्रा को लेकर निजी चिकित्सालय लेकर पहुंचे। वहीं छात्रा की हालत में सुधार नहीं हुआ तथा इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पाते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतका पांच भाई बहनों में तीसरे नंबर की थी। वहीं मां बृजरानी, दादी रामलली, बहन पिंकी, भाई रामजीत आदि का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना अध्यक्ष ने बताया सूचना मिलने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।