नापजोक का क्रियान्वयन बांकी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद के बाहिदपुर में एनएचएआई द्वारा एनएच 730सी पर आबादी क्षेत्र में बन रहे टोल प्लाजा को लेकर के भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी और किसान संघर्षरत थे। धरना प्रदर्शन से लेकर के काफी बार प्रशासन से वार्ता हुई जो की विफल रही। प्रदेश प्रमुख महासचिव प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश विजेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में बुंदेलखंड कानपुर जोन के उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा, जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य, जिलाध्यक्ष मैनपुरी रूपेश सिंह, जिला प्रवक्ता अजय कटियार ने एडीएम सुभाष प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, एसडीएम सदर रजनीकांत पाण्डेय से कलेक्टे्रट में वार्ता की। आपसी सहमति से टोल प्लाजा बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ। टोल के जो कमरे बनाए जा रहे थे वह 200मी0 दूर बनाए जाएंगे और टोल को सीधा-सीधा ना बनाकर जेड आकार में बनाया जाएगा और जो आबादी क्षेत्र है, उसमें वहीं के निवासियों की सुविधा के लिए दोनों तरफ पांच-पांच मीटर चौड़ी सडक़ का निर्माण एनएचएआई द्वारा किया जाएगा। जिला प्रशासन के अधिकारी और किसान नेताओं को एनएचएआई के अधिकारियों ने गुमराह किया। रात्रि अधिक होने पर कोई नाप जोक नहीं हो पाई। इस अवसर पर कृष्ण गोपाल मिश्रा, अभय यादव, लक्ष्मी शंकर जोशी, शिवराम सिंह, अनीस सिंह सोनू, प्रदीप कुशवाह, सुधीर कटियार आदि मौजूद रहे।