प्रा0वि0 मदारपुर में प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

तीन बच्चों की डीबीटी धनराशि हुई वापस
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता खेतल सिंह ने की। संचालन सचिव/प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष खेतल सिंह ने बताया कि सभी बच्चों की अपार आईडी अनिवार्य रूप से बनेंगी। जिसके लिए अभिभावकों को सहमति पत्र पर हस्ताक्षर देने होंगे। सचिव ने बताया कि छूटे हुए पैंतीस अभिभावकों ने फार्म भरकर जमा किए। तीन बच्चों की डीबीटी की धनराशि वापस हुई। नवंबर माह में आयोजित एनएटी परीक्षा में सभी बच्चों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को बताया कि शासन ने हर गुरुवार को पौष्टिक आहार वितरण के आदेश दिए। जिसके अंतर्गत पहले गुरुवार को तिल एवं मूंगफली की बनी गजक का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर जयवीर, देव सिंह, किशन सिंह, इसरार, नीलम, पूनम, चंचला सहित तीन दर्जन अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *