शहर में विभिन्न मार्गों पर हुए गड्ढों को भरवाया जाये
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मण्डल जिला कार्यकारिणी की बैठक मित्तू कूंचा स्थित आवास पर जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में धीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद द्वारा अपने नगर क्षेत्र में लगी होर्डिंग के साथ-साथ दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के ऊपर लगवाये गये बोर्डों पर भी नगर पालिका परिषद द्वारा टैक्स वसूला जा रहा है। जीएसटी विभाग द्वारा स्पष्ट रुप से आदेशित किया गया कि एक बोर्ड अपनी दुकान व प्रतिष्ठान पर अवश्य लगाये। व्यापार मण्डल इस प्रकार के कोई टैक्स वसूलने का पुर्नजोर विरोध करता है। नगर पालिका द्वारा अनैतिक रुप से बोर्ड की वसूली की जाती है, यह उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। रेलवे रोड को व्यापारी हित में शीघ्र मॉडल रोड का निर्माण कराया जाये। सडक़ों पर जगह-जगह गहरे गड्ढे है। व्यापारियों को परेशानी होती है। शीघ्र मरम्मत करायी जाये। बीबीगंज पुलिस चौकी काली मंदिर तक खराब रोड पर नई ब्रिक बिछाई जाये। लाल दरवाजा फुब्बारे के पास गड्ढे है, उन्हे भरवाया जाये। बैठक में आदि मांगे उठायी गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा, धीरेन्द्र तिवारी, मकसूर अंसारी, अनूप गुप्ता, मनोज दीक्षित, संजीव वर्मा, संजू नेता, शिवांग चौहान, अजय पाल राजपूत, लाखन सिंह, अशोक यादव, शिवम रस्तोगी, अमन मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।